हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब
विरवार को पीएम श्री कन्या विद्यालय पांवटा साहिब साहिब में आपदा प्रबंधन मेगा मॉकड़ील की गई। जिसमें बच्चों और अध्यापकों को आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए व बताए गए। इस विशेष कार्यक्रम में संबंधित विभाग की ओर से कंपनी कमांडर सुरेंद्र कुमार, प्लाटून कमांडर नरेश कुमार, प्लाटून हालदार बलविंदर सिंह, प्लाटून हालदार बलिंदर प्लाटून कमांडर अनिल कुमार इत्यादि ने भाग लिया। आपदा के दौरान बचाव के तरीके बच्चों को सिखाए गए। इसके साथ ही ऊपरी मंजिल से कैजुअल्टी को कैसे नीचे उतरना है इस प्रकार की गतिविधि के बारे में बच्चों को बताया और दिखाया गया।
इस दौरान कंपनी कमांडर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction – DRR)” के अवसर पर समरथ-2024 अभियान के अंतर्गत “सुरक्षित निर्माण प्रथा” पर एक संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), होम गार्ड्स 4थ बटालियन – नाहन, और फायर स्टेशन पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि.प्र.) द्वारा किया गया। इस मॉक ड्रिल में लगभग 750 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और विभिन्न आपदा प्रबंधन अभ्यासों को सीखा और समझा।
GIPHY App Key not set. Please check settings