शुक्रवार को एक छोटी जलेब का आयोजन करके मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबाभूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण लेकर उनके दरबार पहुंचे। उपायुक्त की अगुवाई में अन्य गणमान्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछराज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने बाबाभूतनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में भाग लिया। इससे पहले उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सर्व देवता समिति के प्रतिनिधियों के साथ राज माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा हवन यज्ञ में भाग लिया। प्रशासन ने भगवान राज माधोराय से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद लिया। उपायुक्त ने अपनी पूरी टीम के साथ माता टारना और फिर बड़ा देव कमरूनाग की पूजा अर्चना भी की। उन्होंने बड़ा देव को नारियल भेंट कर उनसे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद भी मांगा ।
GIPHY App Key not set. Please check settings