ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने अपने जीवन की घटनाओं पर एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम ‘अनलीश्ड’ है। इस संस्मरण में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि मोदी ऐसे चेंज मेकर नेता हैं, जिसकी हमें जरूरत है।
जॉनसन ने किताब में एक चैप्टर भारत के लिए लिखा है। इस चैप्टर का नाम ‘ब्रिटेन एंड इंडिया’ है। इसमें उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों के बारे में बताया है। उनकी यह किताब 10 अक्टूबर को पब्लिश हो चुकी है। अब यह ब्रिटेन के बुकस्टोर्स और ऑनलाइन मिल रही है।
जॉनसन ने ये भी बताया है कि भारत के पूर्व PM जवाहर लाल नेहरू ने ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ II से कहा था कि भारत हमेशा रूस के साथ रहेगा।
मोदी से पहली मुलाकात एनर्जेटिक रही न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जॉनसन ने लिखा है कि जब वे पहली बार मोदी से मिले तो उन्हें एक अनोखी एनर्जी महसूस हुई। उन्होंने लिखा कि वे नवंबर 2015 में जब लंदन के मेयर थे तब मोदी से पहली बार मिले थे।
“हम लंदन में टॉवर ब्रिज के पास थे। सामने मोदी के समर्थकों की भीड़ थी। तभी मोदी ने मेरा हाथ पकड़ कर ऊपर उठाया। उन्होंने हिंदी में कुछ कहा। हालांकि, मैं वह नहीं समझ पाया पर मुझे एक अनोखी एनर्जी फील हुई। तब से वे मेरे दोस्त हैं।”
– बोरिस जॉनसन
GIPHY App Key not set. Please check settings