हिमवंती मीडिया/शिमला
जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा को बहाल करने की मांग की है। मंगलवार को मिडिया को जारी बयान में प्रेम ठाकुर ने बीेते 28 वर्षों से कसुंपटी विस के पीरन गांव को चल रही बस सेवा बीते डेढ साल से बंद पड़ी है जिससे विशेषकर ग्राम पंचायत पीरन और सतलाई पंचायत की जनता प्रभावित हो रही है। इस बस सेवा को बंद करना तर्कसंगत नहीं है। प्रेम ठाकुर ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले पीरन की जनता बीते डेढ वर्ष से सोलन बस सेवा के लिए सरकार से बार बार गुहार लगा रही है। कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र से काबीना मंत्री होने के बावजूद भी इस पंचायत की सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है । बीते डेढ वर्षों में पीरन पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने अनेकों बार विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री से मिल चुके हैं परंतु बस सेवा आजतक बहाल नहीं हो सकी।
हालांकि स्थानीय पंचायत ने बिलासपुर से गैर जिम्मेंदाराना बयान जारी करके बस सेवा बहाल करने के लिए मंत्री का आभार प्रकट भी किया है। प्रेम ठाकुर का कहना है कि इस क्षेत्र की सब्जी मंडी व मार्किट सोलन पड़ती है और इस क्षेत्र के लोगों का प्रतिदिन सोलन आना जाना लगा रहता है। लोगों को सीमा पर लगते सिरमौर जिला के जघेड़ तक पहूंचने के लिए निजी गाड़ी को चार सौ रूपये अदा करने पड़ते हैं जोकि गरीब लोगों की पहूंच से बाहर है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सोलन पीरन ठूंड बस सेवा को बंद कर दिया गया जोकि इस क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होने कहा कि भाजपा इस मुददे को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खु के साथ भी उठाएगी। यदि फिर भी सरकार ने बस सेवा बहाल नहीं की तो कसुपंटी भाजपा धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings