हिमवंती मीडिया/शिमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे आईजीएमसी शिमला पहुचे बता दे कि इस घटना पर जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं भाजपा के समस्त नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यह बहुत दुख की बात है। यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं।
गंभीर रूप से घायल 25 से अधिक यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। बाकि घायल आनी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस करसोग के आनी जा रही थी। इसी दाैरान सुबह करीब 11:00 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप नीचे खड्ड किनारे गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दाैरान बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे।
GIPHY App Key not set. Please check settings