उपमंडल बददी के तहत बुधवार रात्रि हुए अग्रिकांड में एक कारखाने का लाखों रुपये का नुक्सान हो गया। फायर विभाग ने दो गाडियों ले जाकर आग को शांत किया वर्ना यह हादसा और ज्यादा बड़ा हो सकता था। हादसे मेें किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई लेकिन काफी संपति जल गई तो कुछ को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बददी-बरोटीवाला रोड पर लक्कड डिपो के निकट झाडमाजरी में स्थापित कंपनी एडोरा लाईफ सांईस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में बुधवार रात्रि अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। यह कंपनी प्रोटीन पाऊडर सहित अन्य हैल्प उत्पादों का निर्माण करती है और घटना के समय फैक्ट्री बंद थी और लगभग रात्रि 2 से तीन बजे का समय था। आग की सूचना मिलते ही कंपनी के एमडी धीरेज सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन किया। धीरज सिंह ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी जिससे कच्चा माल, मशीनरी व फिनिशड गुडस जलकर राख हो गई।
धरातल तल पर रखी मशीनों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। 3 बजकर 20 मिनट पर बददी फायर विभाग की दो गाडियां पहुंची जिन्होने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया अन्यथा पास बने उद्योगों व व्यावसायिक संस्थानों को भी खतरा हो सकता था। धीरज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक आकलन में इस अग्रिकांड में हमारा 35 लाख के लगभग नुक्सान आंका गया है जबकि असली क्षति का पता दो चार दिन में चलेगा। वहीं दूसरी ओर फायर आफिसर बददी हेमराज ने कहा कि सूचना मिलते ही दो गाडियां मौके पर भेजी और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया था। इसमें किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई क्योंकि रात्रि शिफट नहीं चल रही थी और न ही कंपनी में कोई कर्मचारी तैनात था।
कैपशन-बददी के निकट लक्कड डिपो झाडमाजरी में आग से जलकर राख हुआ एडोर लाईफ सांईस प्राईवेट लिमिटेड कारखाना। बददी-1
कैपशन-बददी के निकट लक्कड डिपो झाडमाजरी में आग से जलकर राख हुआ एडोर लाईफ सांईस प्राईवेट लिमिटेड कारखाना। बददी-1
GIPHY App Key not set. Please check settings
One Comment
free