आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले मंडियों में बढ़ाएं प्लेटफार्म:- डीसी

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सचिव ए०पी०एम०सी० को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी खरीद सीजन में ए०पी०एम०सी० की मण्डियों में प्लेटफॉर्म को बढाया जाए तथा सभी मण्डियों के प्रवेश द्वार व चारदिवारी लगाई जाए ताकि आवारा पशुओं से अनाज को कोई नुकसान न हो सके। उपायुक्त कार्यालय में जिला कागड़ा में स्थित अनाज मण्डियों में गेहूं खरीद हेतु विभिन्न विभागों जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम, ए०पी०एम०सी० तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्थाई बिजली की व्यवस्था, शौचालय सुविधा तथा मण्डियों में भंडारण क्षमता को बढानें तथा रियाली मंडी में धर्मकांटा लगाने के निर्देश भी जारी किए। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम धर्मशाला को निर्देश दिए कि वे आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले सभी मजदूरी कार्य करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करवाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त किसानों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण अनाज मण्डियों में करवा सके, और उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्हें निर्देशित किया कि वे उपमण्डलाधिकारी बैजनाथ के सहयोग से नई अनाज खरीद मंडी हेतु उचित स्थान का चयन करना सुनिश्चित करें। इससे पहले जिला निंयत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति कांगड़ा द्वारा अनाज मण्डियों में भंडारण सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया तथा अनुरोध किया कि भंडारण क्षमता, व मूलभूत सुविधाओं को सदृड़ किया जाए, ताकि किसानों को अपना अनाज बेचने में कोई असुविधा न हो। इस बैठक में ए०पी०एम०सी० चेयरमैन नरेंद्र मोंगरा, जिला नियंत्रक पुरषोतम सिंह, उपनिदेशक, कृषि विभाग कुलदीप धीमान, सचिव ए०पी०एम०सी० दीक्षीत, क्षेत्रीय प्रबन्धक, हि०प्र०रा० ना०आ०नि० धर्मशाला स्वर्ण सिंह, भारतीय खाद्य निगम से मंयक कुमार ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Hey Friend! Before You Go…

Get the best viral stories straight into your inbox before everyone else!

Don't worry, we don't spam

Close
Close